सीतापुर, जुलाई 26 -- सीतापुर, संवाददाता। आरक्षण दिवस के मौके पर शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर एक गेस्ट हाउस में संविधान-मानस्तंभ की स्थापना दिवस मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि मोहनलाल गंज के सांसद आरके चौधरी थे। मुख्य अतिथि आरके चौधरी ने बताया कि समाजवादी पार्टी आज संविधान मान स्तम्भ की स्थापना दिवस पर आरक्षण का अधिकार दिवस मना रही है। पीडीए को अधिकार तब ही मिलेंगे जब उचित रूप से आरक्षण का हक सबको मिलेगा। संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी प्रतिबद्ध है। संविधान और आरक्षण खतम करने का खतरा अभी टला नहीं है। हम सब लामबंद होकर नफरत का खेल खेलने वालों को सफल नहीं होने देंगे। अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का वैचारिक संघर्ष जारी रहेगा। समाजवादी लोग पीडीए की लड़ाई अनवरत जारी रखेंग...