विकासनगर, अप्रैल 29 -- देहरादून के रेंजर्स ग्राउंड में आज होने वाली संविधान बचाओ रैली को लेकर मंगलवार को पछुवादून में राजनैतिक पारा गरम रहा। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों ने एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए। रैली की तैयारियों के लिए विकासनगर के एक होटल में पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार संविधान विरोधी है। ईडी, सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है। आरक्षण को सरकार समाप्त कर रही है, सरकारी नौकरियां समाप्त की जा रही हैं। सरकार सब कुछ निजी हाथों में सौंपने की साजिश कर रही है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से ही संविधान की रक्षा करते हुए लोकतंत्र को मजबूत करने का काम किया। संवैधानिक प्रावधानों और लोकतांत्रिक परंपराओं के तहत योजनाओं क...