बेगुसराय, जून 13 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। कंकौल स्थित आर्ट गैलरी में 15 जून को संविधान बचाने और बिहार को बदलने के लिए विशाल बहुजन सम्मेलन आयोजित होगा। इसमे बिहार में सामाजिक न्याय की लड़ाई के समक्ष चुनौती और बहुजन विचारधारा व विरासत विषय पर केन्द्रित चर्चा होगी। यह जानकारी अंबेडकर भवन में विजय पासवान व गौतम कुमार प्रीतम ने दी। वे प्रेसवार्ता में पत्रकारों के समक्ष मुखातिबत थे। सम्मेलन के मुख्य वक्ता डॉ. लक्ष्मण यादव होगें। अन्य वक्ताओं में अगिआंव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और भाकपा-माले के नेता मनोज मंजिल, सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार) के संयोजक रिंकु यादव सहित स्थानीय सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता व बुद्धिजीवी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम एससी/एसटी,ओबीसी एंड माइनॉरिटी संयुक्त संघर्ष मोर्चा(बेगूसराय) और सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार) के सं...