मुरादाबाद, नवम्बर 26 -- मुरादाबाद। संविधान वाटिका में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बिलासपुर, रामपुर के छात्र-छात्राओं के साथ एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विशेष गुप्ता ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना, नागरिक अधिकारों एवं कर्तव्यों तथा लोकतांत्रिक मूल्य-प्रणाली पर विचार प्रस्तुत किए। डॉ. गुप्ता ने कहा कि संविधान केवल विधि का दस्तावेज नहीं, बल्कि भारतीय समाज और राष्ट्र की आत्मा है। कार्यक्रम का संचालन धवल दीक्षित ने किया। इस मौके पर डॉ. प्रशांत कुमार भारद्वाज, प्रो. अंचल गुप्ता, डॉ. माधव शर्मा, पंकज गुप्ता, गोपाल हरि गुप्ता, धीरेंद्र खन्ना आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...