औरंगाबाद, अगस्त 21 -- जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार सिंह को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव एडीजे तान्या पटेल ने सम्मानित किया। सचिव ने अपने कार्यालय कक्ष में उन्हें प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया। यह सम्मान स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में संविधान की प्रस्तावना, मौलिक अधिकार और कर्तव्यों के उत्कृष्ट वाचन के लिए दिया गया। प्राचार्य ने बताया कि इस अवसर पर कक्षा छह के छात्र अथर्व ने स्वतंत्रता सेनानी और शिक्षाविद् अबुल कलाम आजाद का पेंसिल स्केच भेंट किया, जिसे जिला जज ने सराहा और छात्र की प्रतिभा की प्रशंसा की। सम्मान प्राप्त करते हुए प्राचार्य ने सचिव के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे अवसर बच्चों में संविधान के प्रति आ...