नई दिल्ली, मई 13 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सियासी पारा चढ़ सकता है। भाजपा जहां ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को पूरे देश में ले जाने की तैयारी कर रही है। वहीं, कांग्रेस ने भी संघर्ष विराम और अमेरिका की भूमिका को लेकर अपने हमलों को धार देनी शुरू कर दी है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश में एक माहौल बना था। कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष ने इस हमले में मारे गए लोगों को इंसाफ दिलाने के लिए सरकार को पूरा समर्थन दिया। विपक्ष सरकार के हर फैसले के साथ खड़ा रहा। हालांकि, भाजपा खुद इस माहौल में भी विपक्ष को घेरती रही। उन्होंने कहा कि भाजपा के उकसावे के बावजूद विपक्ष पूरी तरह शांत रहा। पर भाजपा इसका राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश कर रही है, तो कांग्रेस...