गाजीपुर, नवम्बर 28 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय और हिंदू इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने संविधान दिवस शुक्रवार को मनाया गया। कार्यक्रम 91 यूपी बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अमर सिंह के निर्देशन में हुआ। उन्होंने संविधान को राष्ट्र की सर्वोच्च धरोहर बताते हुए कहा कि युवाओं को इसके मूल सिद्धांतों को व्यवहार में लाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. श्रीनिवास सिंह ने कहा कि संविधान को भारतीय लोकतंत्र की मज़बूत आधारशिला है। छात्रों को इसके मूल्यों का पालन करने की अपील की। प्राचार्य अवधेश कुमार ने कहा कि संविधान केवल अधिकार ही नहीं देता, बल्कि हर नागरिक को कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहने का संदेश देता है। कार्यक्रम के दौरान एचडीसी के एएनओ कैप्टन डॉ. अंगद प्र...