बोकारो, मई 1 -- बुधवार को बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी ने सर्किट हाउस में बैठक की। अध्यक्षता बोकारो जिलाध्यक्ष उमेश प्रसाद गुप्ता ने किया। 6 मई को राज्य स्तरीय संविधान बचाओ रैली में बोकारो जिला से कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक शामिल होने की अपील की गई। श्री गुप्ता ने कहा कि संविधान रक्षा की लड़ाई हर स्तर पर लड़ी जाएगी। 6 मई को पुराना विधानसभा मैदान धुर्वा राँची में कांग्रेस की रैली करे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, संगठन प्रभारी सह महासचिव केसी वेणुगोपाल, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश वेघल, झारखण्ड प्रभारी के राजू शामिल होंगे। बैठक में अशोक मिश्रा, इंद्रदेव पासवान, नागेंद्र चौधरी, नजीर अहमद, महावीर सिंह चौधरी, मुख्तार अंसारी, गौरव राय, बैजनाथ जायसवाल, शहीद राजा, राजाराम गुप्ता, कृष्ण यादव, आलम भाई, रमेश राय, अजय शर्मा, सुधीर जायसवाल,...