प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 21 -- तहसील में अधिवक्ता परिषद अवध इकाई ने संविधान दिवस को लेकर कर्तव्य और अधिकार विषय पर संगोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि सिविल जज अश्वनी उपाध्याय ने संविधान दिवस के महत्व और आवश्यकता और मूल भावना को विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संविधान न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व जैसे उच्च आदर्शों पर आधारित है। आज हम जिस लोकतंत्र का अनुभव कर रहे हैं, उसकी जड़ें इसी संविधान में निहित हैं। विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी विमल कुमार ने संविधान की मौलिक विशेषताएं बताई। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांतीय महामंत्री मीनाक्षी परिहार सिंह ने और प्रांतीय उपाध्यक्ष अनिल कुमार दुबे जी ने भी 75वें संविधान दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। परिषद के अवध इकाई के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया...