बदायूं, सितम्बर 13 -- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति बेसिक शिक्षक महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष/संस्थापक भीष्म पाल सिंह के आह्वान पर पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम प्रशासन को दिया। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जाति बेसिक शिक्षक महासभा जिलाध्यक्ष डॉ. हरीश दिनकर पदाधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो आदेश जारी किया है वह शिक्षकों के हित में नहीं है। आदेश शिक्षकों का हित ध्यान में रखते हुये वापस लिया जाये एवं संविधान में संसोधन कर टीईटी की अनिवार्यता समाप्त की जाये। अनिल कुमार सागर, रविंद्र सिंह ज्ञानी, महिपाल सिंह टंडन, रवि सेन, ज्ञान सिंह टंडन, संजीव कुमार, राधेश्याम बिलटिया, मुकेश भारती, मनीष कुमार, जयदीप, डॉ. सतीश, राधेश्याम सील, उत्तमचंद, राजीव कुमार, नीटू सिंह, कालीचरण,...