नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को कारोबारी नियमों व्यापक बदलाव की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जब संविधान में संशोधन किया जा सकता है, तो जनता के हित में कारोबारी नियम बदलने में क्या गलत है। मुख्यमंत्री ने सचिवालय में मंत्रियों, सचिवों और विभागाध्यक्षों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को जनहित में बड़े पैमाने पर बदलाव करने के लिए तैयार रहना चाहिए। नायडू ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अनावश्यक नियमों को रद्द किया जाए। मुख्यमंत्री ने प्रौद्योगिकी और डाटा लेक के माध्यम से प्रभावी शासन को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया और सभी विभागों की दक्षता का मूल्यांकन करने के लिए ऑडिट का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...