भदोही, नवम्बर 3 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद। केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय में सोमवार को प्रसार व्याख्यान माला के तहत व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें गुरुजनों एवं छात्राओं ने अपने विचार रखे। प्राचार्य प्रो. रीना सिंह ने मां सरस्वती के माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सरस्वती वंदना प्रियांशी दुबे एवं श्रेया मिश्रा के द्वारा प्रस्तुत किया गया। डा. अमरनाथ जैन, असिस्टेंट प्रोफेसर रसायन विज्ञान ने बुके देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य वक्ता डॉ अंशु बाला, सह प्राध्यापक राजनीति विज्ञान विभाग, काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर ने भारतीय संविधान एवं महिला अधिकार विषय पर अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने भारतीय संविधान में उल्लिखित अधिकारों के विषय में बताया। उसके साथ ही कानूनी प्रावध...