लखनऊ, जून 25 -- -मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आपातकाल की 50वीं बरसी, संविधान हत्या दिवस पर 'भारतीय लोकतंत्र का काला अध्याय' विषयक संगोष्ठी का शुभारम्भ किया -सीएम योगी ने कहा- संविधान हत्या दिवस पर सपा एवं आरजेडी का नहीं आया कोई बयान -बोले सीएम- बाबा साहब ने जिन दलितों एवं वंचितों को अधिकार दिलाया, कांग्रेस ने उनकी आवाज को दबाने का कार्य किया -योगी ने कहा- क्रांतिकारियों ने नारा दिया था 'तेरा वैभव अमर रहे मां, हम दिन चार रहे न रहे, वहीं कांग्रेस ने नारा दिया मेरी सत्ता बनी रहे, चाहे लोकतंत्र रहे न रहे -बोले सीएम- जिन पार्टियों ने आपातकाल का विरोध किया, आज वही कांग्रेस के सामने नाक रगड़ते दिखाई पड़ते हैं लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आपातकाल के दौरान संविधान की प्रस्तावना में संशोधन कर धर्म निरपेक्ष और समाजव...