लखनऊ, नवम्बर 8 -- कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा है कि एसआईआर का जिक्र संविधान में नहीं है। यह भाजपा और चुनाव आयोग का इजाद किया तरीका है, ताकि लोगों से मत का अधिकार छीना जा सके। लोकतंत्र तभी तक जीवित है, जबतक मताधिकार सुरक्षित है। कांग्रेस मुख्यालय पर उनके साथ अमेठी सांसद केएल शर्मा, इलाहाबाद सांसद उज्जवल रमण सिंह और पूर्व सांसद पीएल पुनिया के साथ उन्होंने कहा कि वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदेश में हस्ताक्षर अभियान चलाया था। इस अभियान के तहत एकत्रित 17,95,370 प्रतियां शनिवार को दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय भेजी गई हैं। कांग्रेस माह के अंत में वोट चोरी के खिलाफ एक बड़ी रैली दिल्ली के रामलीला मैदान में करेगी। इसके बाद राष्ट्रपति को कम से कम पांच करोड़ हस्ताक्षरों की प्रति सौंपी जाएगी। मोना मिश्रा ने कहा कि लोकसभा म...