सिमडेगा, अप्रैल 29 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड कांग्रेस कमिटि की बैठक मंगलवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अशफाक आलम ने की। बैठक में मुख्य रुप से विधायक विक्सल कोंगाड़ी उपस्थित थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा देश में खुद ही आग लगाकर लोगों को उलझाने का काम कर रही है। ताकि संविधान को बदलकर देश को पूंजीपतियों का गुलाम बनाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड कानून में कर अम्बानी और अडानी को वक्फ की संपत्ति देने का मार्ग प्रशस्त कर चुकी है। उन्होंने कहा कि संविधान महात्मा गांधी और भीम राव आंबेडकर जैसे नेताओं के दृष्टिकोण पर आधारित था और कांग्रेस पार्टी ने दशकों तक इसकी रक्षा की। मौके पर रावेल लकड़ा, जॉनसन डांग, अतुल बारला, पतरस डुंगडुंग, बेनेदिक लकड़ा, रेने टेटे, लॉरेंग डुंगडुंग, सिप्रियां कुंडलना, सुनील ज...