मुरादाबाद, नवम्बर 26 -- आईएफटीएम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ की ओर से संविधान दिवस के उपलक्ष्य में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ विवि के कुलसचिव डॉ. संजीव अग्रवाल ने किया। उन्होंने भारतीय संविधान की उद्देशिका का पाठन करते हुए उसके महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला। कुलसचिव डॉ. अग्रवाल ने यह भी कहा कि संविधान भारत के राजनैतिक एवं सांस्कृतिक अवधारणा का संकलन है। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक एवं स्कूल ऑफ लॉ के निदेशक प्रो. एसबी मिश्रा ने भी संबोधित किया। इस मौके पर ऊर्जा अरिवान, डॉ. मनीषा मटोलिया आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...