अमरोहा, फरवरी 14 -- सदर विधायक महबूब महबूब अली ने आवास विकास कोलनी में पीडीए चौपाल में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों के साथ चर्चा की। कहा कि देश का संविधान सभी नागरिकों को समानता का अधिकार देता है। बाबा साहेब ने संविधान बनाकर दबे, कुचले, शोषित वर्ग को तरक्की का मौका दिया। नकारात्मक और प्रभुत्ववादी सोच पर पाबंदी लगाई। इसी से बौखलाए लोग समय-समय पर बाबा साहेब के अपमान का कोई मौका तक नहीं छोड़ते। आरोप लगाया कि मौजूदा वक्त संविधान को बदलने की कोशिश हो रही है। इसको लेकर लड़ाई पार्टी मुखिया अखिलेश यादव लड़ रहे हैं। हमें उनके साथ सविधान की रक्षा के लिए खड़े रहना है। पूर्व एमएलसी परवेज अली ने भी विचार रखे। इस दौरान शशिकांत गोयल, हाजी इकरार अंसारी, पूर्व सभासद विमल यादव, वीरभान सिंह यादव, आफताब, दुल्हे हसन, कामिल मंसूरी, रहीस मंसूरी, उम्मेद अली,...