मोतिहारी, अगस्त 11 -- हरसिद्धि, निसं। प्रखण्ड क्षेत्र के प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय गायघाट के प्रांगण में रविवार को मुसहर विकास मंच की ओर से राष्ट्रीय जनता दल मुसहर महाकुंभ सम्मेलन का आयोजन किया गया। अध्यक्षता गणेश मांझी ने की। मंच संचालन रामवृक्ष सदा ने किया पूर्व मंत्री सह विधान पार्षद अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि लालू प्रसाद गरीबों के मसीहा हैं। उन्होंने छुआछूत को मिटाकर गरीबों को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद गरीबों के बेटा हैं जो मुख्यमंत्री बनने के बाद गरीबों, दलितों के बच्चों को नहलवा कर कपड़ा पहना कर समाज में आगे बढ़ने का अधिकार दिया और उन्हीं के पुत्र तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आज राजद की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं तो राजद के उम्म...