जौनपुर, जनवरी 28 -- जौनपुर, संवाददाता। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर के अपमान के विरोध में पार्टी 27 जनवरी से 26 फरवरी तक समाजवादी पीडीए जनचर्चा कार्यक्रम चलाएगी। इसकी शुरुआत सोमवार को बाबूपुर लखौवां में जनसभा आयोजित करके की गई। मल्हनी विधायक लकी यादव ने समाजवादी पीडीए जनचर्चा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि संविधान बचाने के लिए जो भी रास्ता अपनाना पड़ेगा, समाजवादी पार्टी वह रास्ता अपनाएगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग जनता के बीच जाकर उन्हें बताएंगे कि बाबा साहब का जो अपमान हुआ है, वह दलित, पिछड़ी, कमजोर वर्ग के लोगों का अपमान है। इसलिए इस अपमान का बदला तभी होगा जब भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा देंगे। विधायक लकी यादव ने कहा क...