बुलंदशहर, मई 6 -- बुलंदशहर। जिला कांग्रेस कार्यालय पर सोमवार को मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। कहा कि देश में संविधान को बचाने के लिए कांग्रेस का मजबूत होना जरूरी है। कांग्रेसियों ने जातिगत जनगणना करवाने के लिए राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया और कांग्रेस को हर स्तर पर मजबूत करने का संकल्प लिया। कांग्रेस ने मासिक बैठक में 11 मई को शाम 6 बजे शहर के ऊपरकोट में संविधान बचाओ संकल्प सभा करने का निर्णय लिया। बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक और नगर कांग्रेस कमेटी के गठन को लेकर चर्चा की गई और सक्रिय नेताओं को जिम्मेदारी देने की बात कही गई। पूर्व लोकसभा प्रत्याशी चंद्रशेखर शर्मा ने कहा कि जिला कांग्रेस को मजबूत करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। राष्ट्रीय प्रवक्ता ...