सुल्तानपुर, जून 17 -- सुलतानपुर। बुधवार को सुलतानपुर विधानसभा क्षेत्र के अमहट जेल रोड स्थित मैरिज लॉन में संविधान बचाओ सम्मेलन को लेकर कांग्रेसियों ने ताकत झोंक दी है। जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा व शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व प्रयाग जोन के प्रभारी जिसमें सुलतानपुर शामिल है एवं छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश तिवारी इस संविधान बचाओ सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। जिला व शहर के सभी कोऑर्डिनेटर भी उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...