पीलीभीत, जुलाई 5 -- जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से न्यूरिया नगर में संविधान बचाओ सम्मेलन एक बारातघर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष हरप्रीत सिंह चब्बा ने कहा कि भाजपा लगातार संविधान का अपमान कर रही है। भाजपा सरकार संविधान को बदलना चाहती है, जो अधिकार बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने देश की पिछड़ी, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक समाज को दिए। वह अधिकार भाजपा सरकार छीनना चाहती है। संचालन उपाध्यक्ष संगठन मुनेंद्र पाल सक्सेना ने किया। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष बरखेड़ा हरीश मौर्य, ब्लॉक अध्यक्ष मरौरी कुँवरसेन पासवान, नगर अध्यक्ष न्यूरिया नूर अहमद, सभासद शकील मोहम्मद, मोहम्मद फैयाज, महासचिव मो.अजीम, महासचिव नरेश शुक्ल, छात्र कॉन्ग्रेस अध्यक्ष राजेश वर्मा, सचिन रवि लोधी, पीसीसी यूसुफ मलिक, अनवर अनीस सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्...