गोंडा, मई 31 -- गोण्डा , संवाददाता। शहर कमेटी की ओर से शनिवार को कांग्रेस भवन में संविधान बचाओ कार्यक्रम किया गया। जिसमें पदाधिकारियों ने भाजपा व सरकार पर निशाना साधा।अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष शाहिद अली कुरैशी ने की ।कहा कि भीषण गर्मी में जिस तरह पार्टी के लोग आकर उसका व पार्टी के हौसले को बढ़ाने का काम कर रहे हैं । राहुल गांधी ने संविधान बचाओ का जो नारा संदेश दिया है उसे हर हाल में हम सबको मिलकर साकार करना है। संचालन सैयद मुजीब मास्टर ने किया। कहा कि भाजपा हर षड्यंत्र में नाकाम हो चुकी है। आवास विकास कॉलोनी द्वितीय निवासी प्रेम चंद्र श्रीवास्तव को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।इस मौके पर हरिराम सोनी, वसीम सिद्दीक़ी, शहज़ादे मेवाती, हफीज महमूद, निशा खातून, निर्मला देवी, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी वाजिद अली आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में ...