पाकुड़, अप्रैल 29 -- पाकुड़। कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार की अध्यक्षता में बैठक किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष सह पाकुड़ जिला प्रभारी सुल्तान अहमद एवं पर्यवेक्षक अशोक दास उपस्थित हुए। बैठक के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि तीन मई को रांची में होने वाली संविधान बचाओ रैली की तैयारियों का समीक्षा करते हुए कहा कि कार्यक्रम में जिले से कार्यकर्ता शामिल होकर रैली को सफल बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह रैली संविधान की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैलियां 03 से 10 मई तक विधानसभा स्तरीय संविधान बचाओ रैली निकाली जाएगी। जबकि 11 से 17 मई तक घर-घर संपर्क अभियान चलाया जाएगा। वहीं 20 मई से 30 मई तक जनता के साथ घरेलू स्तर पर संघवाद स्थापित करने की बात कही। ...