हजारीबाग, अप्रैल 27 -- बरही प्रतिनिधि। रांची में आयोजित संविधान बचाओ रैली की तैयारी को लेकर कांग्रेस की बरही प्रखंड कमेटी की बैठक पूर्वी पंचायत भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मनान वारसी ने की और संचालन संतोष रजवार ने किया। बैठक में पर्यवेक्षक डॉ प्रकाश कुमार, जिला उपाध्यक्ष डॉ निजामुद्दीन अंसारी, कांग्रेस ओबीसी के जिला अध्यक्ष दीपक गुप्ता ,कांग्रेस नेता तोखन रविदास, राजू चौरसिया शामिल थे। रांची में आयोजित कांग्रेस की राज्य स्तरीय संविधान बचाओ रैली की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई। बैठक में कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला और 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या की निंदा करते हुए आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई। मृत पर्यटकों को 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में कांग्रेस के प्रभारी डॉ...