गिरडीह, अप्रैल 29 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। कांग्रेस पार्टी द्वारा 3 मई को रांची में संविधान बचाओ रैली आहूत है। रैली की तैयारी को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को कांग्रेसियों की बैठक हुई। अध्यक्षता कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतीश केडिया ने की। बैठक में मुख्य रुप से जिले के प्रभारी पूर्व विधायक जयप्रकाश पटेल शामिल हुए। उन्होंने कांग्रेस नेताओं के साथ रैली की सफलता को लेकर मंथन किया और रणनीति बनाई। प्रभारी जयप्रकाश पटेल ने कार्यकर्ताओं को रैली की तैयारी को लेकर कई दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्रखंड अध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस रैली को संविधान बचाओ रैली का नाम इसलिए दिया गया कि आज जो ताकत केंद्र की सत्ता में है वह येन केन प्रकारेण संविधान का गला घोंटने में लगी है। बाबा साहेब अंबेडकर ने इस देश को...