रांची, मई 6 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि संविधान बचाओ रैली के साथ-साथ जातिगत जनगणना पर भी पार्टी काम करेगी। जिला व प्रखंड स्तर पर रैली का आयोजन होगा। इसके बाद विधानसभा स्तर पर और घर-घर जाकर लोगों को इसके बारे में बताया जाएगा। हमें संकल्प, संघर्ष और समर्पण के साथ काम करना है। जातिगत जनगणना की डेडलाइन तय होनी चाहिए, ताकि जल्द से जल्द इसकी शुरुआत हो सके। आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत से बढ़ेगी : डॉ अजय कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने कहा कि जातिगत जनगणना करने के बाद आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत को तोड़ दिया जाएगा। पिछड़ा समाज से भी विधायक और सांसद विधानसभा और संसद में पहुंचेंगे। प्राइवेट इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में एससी-एसटी को एडमिशन मिलेगा। निजी कंपनियों में आरक्षण के आधार प...