कोडरमा, मई 25 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक शनिवार को पार्टी जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान के अध्यक्षता में परिसदन परिसर कोडरमा में हुई। इसमें पांच जून को आयोजित होने वाली संविधान बचाओ रैली को लेकर बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सरकार दर्जा प्राप्त मंत्री सह झारखंड गो सेवा आयोग के अध्यक्ष व कोडरमा पर्यवेक्षक राजीव रंजन प्रसाद मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि 2025 संगठन सृजन का वर्ष है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे के निर्देश पर व लोकसभा में विपक्ष के नेता सांसद राहुल गांधी के आह्वान पर संविधान बचाओ रैली की सफलता को लेकर पूरे प्रदेश में कार्यकर्ता जोर-शोर से लगे हैं। इसके लिए कार्यकर्ता को दिशा निर्देश दे दिया गया है। संविधान बचाओ रैली कार्यक्रम राज्य स्तर से लेकर जिला,...