रामगढ़, मई 6 -- गोला, निज प्रतिनिधि। रांची के ओल्ड विधानसभा मैदान में 6 मई को कांग्रेस पार्टी की राज्य स्तरीय संविधान बचाओ रैली का आयाोजन होगा। इसकी सफलता को लेकर सोमवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक गोला डाक बंगला स्थित गुनगुन पैलेस में सोमवार को प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष संतोष सोनी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें संविधान बचाओ रैली की सफल पर गहन विचार-विमर्श किया गया। प्रभारी सीपी संतन ने कहा कि संसद में जातीय जनगणना की मांग करने वालों को बीजेपी के सांसद अर्बन नक्सल कहते थे। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के तर्ज पर पूरे देश में जातीय जनगणना कराई जाए। इसके बाद प्रभारी ने कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, महिला मोर्चा व पंचायत अध्यक्षों सहित बैठक में उपस्थित जिला स्तरीय पदाधिकारियों को रैली को सफल बनाने के लिए आवश्यक नि...