मुजफ्फर नगर, नवम्बर 25 -- आजाद समाज पार्टी काशीराम की संविधान बचाओ रैली आज मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में होने जा रही है। रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक दिन पहले ही जोरदार तैयारिया कीं। जिले के विभिन्न हिस्सों से आने वाले समर्थकों की सुविधा के लिए मंच व बैठने की व्यवस्थाएं की है। हालांकि अत्यधिक भीड़ को देखते हुए पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी चुनौती के रूप में प्रशासन के जिम्मे रहेगी। बुधवार को संविधान दिवस पर आजाद समाज पार्टी मुजफ्फरनगर के जीएसआई मैदान से जिला पंचायत चुनावों के नाम पर प्रदेश में शंखनाद कर कर रही है। हालांकि यह शंखनाद जिला पंचायत चुनावों के रास्ते विधानसभा चुनाव 2027 है। उत्तर प्रदेश में संविधान बचाओ महारैली की शुरूआत मुजफ्फरनगर से करने की पीछे भी कई कारण छिपे हैं। इस रैली ...