जमशेदपुर, जून 11 -- कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित संविधान बचाओ यात्रा के दौरान पार्टी का काफिला कई बस्तियों में पहुंचा, जहां बस्तीवासियों ने जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के समक्ष अपनी समस्याओं को प्रमुखता से रखा। यह यात्रा केवल संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाने तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसने स्थानीय लोगों की दैनिक चुनौतियों को समझने का भी मंच प्रदान किया।बस्तीवासियों ने पानी कनेक्शन के शुल्क को लेकर दुर्दशा बयां की। उन्होंने बताया कि वे गरीबी रेखा के नीचे गुजर-बसर करने वाले लोग हैं और उनके पूर्वज इस क्षेत्र में खुटकट्टी कर बसे थे, इसलिए वे पानी कनेक्शन शुल्क वहन करने में असमर्थ हैं। इसपर जिलाध्यक्ष दुबे ने आश्वासन दिया कि वह गरीबों के घरों में पानी कनेक्शन दिलाने के लिए उच्च पदाधिकारियों से मिलकर मांग पत्र देंगे और इसका समाधान कराएंगे। इसक...