देहरादून, अप्रैल 23 -- महानगर कांग्रेस ने 30 अप्रैल को होने वाली संविधान बचाओ यात्रा की तैयारियां तेज कर दी हैं। बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, प्रदेश सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा की मौजूदगी में यात्रा को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी तय की गई। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने पहलगाम हमले की निंदा की और मारे गए पर्यटकों के लिए मौन रखा। सह प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि आज देश की सत्ता ऐसे लोगों के हाथों में है, जिन्हें संविधान पर भरोसा नहीं है और न वह संविधान का सम्मान करते हैं। संविधान में प्रत्येक नागरिकों को समान अधिकार मिले हुए हैं जिनका उलंघन भाजपा सदैव करती रही है। चाहे वह वक़्फ़ अमेंडमेंट बिल हो या व्यक्ति की अभिव्यक्ति की आज़ादी का हनन हो। भाजपा नेता सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के खिलाफ भी अनर्गल बयानबाजी करने का काम...