लोहरदगा, मई 4 -- लोहरदगा, संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक रविवार को जिला अध्यक्ष सुखैर भगत की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन में हुई। इसमें छह मई को रांची के विधानसभा मैदान में संविधान बचाओ महारैली को लेकर समन्वय समिति के सदस्यों, प्रखंड अध्यक्षों, एवं वरिष्ठ कांग्रेस जनों से आवश्यक विचार विमर्श किया गया। इसमें लोहरदगा जिले से हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता भाग लेंगे। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुखैर भगत ने कहा कि विगत दिनों केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा जाति जनगणना कराने का कैबिनेट से मंजूरी ली गई। यह कांग्रेस की बड़ी जीत है। राहुल गांधी ने देशवासियों से वादा किया था कि हम जाति जनगणना करा कर ही रहेंगे और उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार को बाध्य किया। निश्चित रूप से जाति जनगणना हो जाने से देश...