बक्सर, जून 13 -- कार्यक्रम पदयात्रा में शामिल होकर केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया जबतक कांग्रेस पार्टी रहेगी, तबतक संविधान खतरे में नहीं हो सकता फोटो संख्या-19, कैप्सन- शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लेते वरिष्ठ कांग्रेस नेता त्रिवेणी सिंह, डॉ. मनोज पाण्डेय, सत्येन्द्र ओझा व अन्य। बक्सर, निज संवाददाता। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार राम के नेतृत्व में सदाकत आश्रम से राजेंद्र बाबू की समाधि तक संविधान बचाओ पदयात्रा में पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस मौके पर डॉ. पांडेय ने बयान जारी कर कहा कि पदयात्रा में हम सभी ने शामिल होकर केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया। आजादी के बाद इतिहास के पन्नों में पहला कोई शासक नरेंद्र मोदी प्रध...