कोडरमा, मई 4 -- कोडरमा,संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक रविवार को पार्टी नगर पंचायत आवासीय कार्यालय में संविधान बचाओ कार्यक्रम को लेकर हुई। विशिष्ट अतिथि कोडरमा नगर प्रभारी संजय सेठ मौजूद थे। बतौर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान ने कहा कि कहा कि छह मई को पुराने विधानसभा परिसर धुर्वा रांची में संविधान बचाओ कार्यक्रम आयोजित है। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, झारखंड प्रभारी के राजू कुमार, सह प्रभारी सिरिबेला प्रसाद,प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के अलावा अन्य नेता मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में नेता, कार्यकर्ता शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। विशिष्ट अतिथि नगर प्रभारी कोडरमा संजय सेठ ने कहा कि उक्त कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों पर है। नगर अध्...