रिषिकेष, अप्रैल 28 -- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 30 अप्रैल को देहरादून में होने वाली संविधान बचाओ जनसभा की तैयारियों के लिए बैठक की। वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से जनसभा में बड़ी संख्या में पहुंचकर इसे सफल बनाने का आह्वान किया। सोमवार को डोईवाला स्थित परवादून जिला कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि 30 अप्रैल को रेंजर्स ग्राउंड देहरादून में संविधान बचाओ विशाल जनसभा होगी। जिसमें सभी क्षेत्रों से कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शिरकत करेंगे। कहा कि यह जनसभा कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी संविधान बचाओ अभियान का हिस्सा है, जो संविधान पर हमलों के खिलाफ जागरूकता के लिए चल रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा भारतीय संविधान के साथ छेड़छाड़ का प्रयास हो रहा है। संविधान में निहित एकता, अखंडता, ...