रिषिकेष, अप्रैल 26 -- कांग्रेस रेंजर्स ग्राउंड में 30 अप्रैल को होनी वाली जनसभा की तैयारियों में जुट गई है। बड़ी संख्या में कांग्रेसी जनसभा में जाएंगे। इसके लिये बूथ स्तर तक अभियान चलाकर कार्यकर्ताओं को जनसभा में जाने की अपील की जाएगी। शनिवार को कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में परवादून जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के आह्वान पर 30 अप्रैल को देहरादून में संविधान बचाओ विशाल जनसभा होगी। जिसमें ऋषिकेश विधानसभा के बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भाग लेंगे। कहा कि अगर संविधान बचेगा तो देश बचेगा, इसलिए सभी को मजबूती से इस हिटलर शाही सरकार के खिलाफ खड़ा होना है। जयेन्द्र रमोला ने कहा कि सरकार संविधान बदलने की कुचेष्ठा ना कर सके,इसलिये जनसभा की जा रही है। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राकेश सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष विज...