बांका, मई 6 -- बांका। एक संवाददाता बांका जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा संविधान बचाओ कार्यक्रम के अंतर्गत अमरपुर प्रखंड के पवई ग्राम पंचायत स्थित ओढ़य गांव में एक चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों के साथ संवाद स्थापित करते हुए देश के समकालीन मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में जातीय जनगणना, महंगाई, बेरोजगारी, संवैधानिक संस्थाओं की स्वायत्तता, और आम जनजीवन से जुड़े तमाम ज्वलंत मुद्दों को लेकर विमर्श हुआ। चौपाल की अध्यक्षता कर रहीं बांका जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती कंचना कुमारी सिंह ने कहा कि "राहुल गांधी के लिए संविधान सिर्फ एक दस्तावेज नहीं, बल्कि उनका हृदय है। उन्होंने सदैव वंचित और हाशिए पर खड़े समाज के लिए न्याय और समानता की लड़ाई लड़ी है।" उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी जातीय जनगणना के माध्यम से समाज के सभी व...