मैनपुरी, दिसम्बर 6 -- संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर अराजक तत्वों ने बस स्टैंड के निकट लगी उनकी प्रतिमा की उंगली क्षतिग्रस्त कर दी। समर्थकों को इसकी जानकारी हुई तो बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। जमकर नारेबाजी की गई, हंगामा हुआ। नई प्रतिमा की मांग कर रहे लोगों को समझाया गया। चार घंटे चले हंगामे के बाद मामला शांत हो सका। अज्ञात के खिलाफ घटना का मुकदमा दर्ज किया गया है। कस्बा किशनी के रोडवेज बस स्टैंड के निकट डा. भीमराव आंबेडकर और महात्मा बुद्ध की प्रतिमा लगी हुई है। इन दोनों प्रतिमाओं को जाली से सुरक्षित किया गया है। रात में अराजक तत्वों ने गेट खोलकर आंबेडकर की उंगली क्षतिग्रस्त कर दी। शनिवार की सुबह लोगों को इसकी जानकारी हुई तो बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। हंगामा शुरू हो गया। मामले की जानकारी पाकर सीओ भ...