नवादा, अप्रैल 15 -- नवादा। हिन्दुस्तान टीम जिले भर में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराम आम्बेडकर की 135वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी। जिले भर में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया गया। उनके अवदानों का जिक्र करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने वंचितों को उनका अधिकार दिलाने का मार्ग प्रशस्त किया था। उनके प्रयत्नों से ही संविधान में किए गए प्रावधान वंचित तबके के लोगों का जीवन स्तर सुधारने में प्रबल सहयोगी बन सका। जिले भर में आम्बेडकर जयंती के मौके पर तमाम जगहों पर परिचर्चा और गोष्ठी आदि आयोजित किए गए, जिसमें सभी वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की तथा राष्ट्र के प्रति उनके अवदानों का स्मरण किया। डीएम रवि प्रकाश ने समाहरणालय के मुख्य द्वार पर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित क...