चम्पावत, अप्रैल 21 -- चम्पावत। भाजपा ने आंबेडकर सम्मान सभा का आयोजन किया। इस दौरान हुई विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार पंचतीर्थ के जरिए डॉ.आंबेडकर को सम्मान दे रही है। सोमवार को रिटायर्ड बीईओ टीकाराम टम्टा की अध्यक्षता में गोष्ठी हुई। प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि आंबेडकर की मृत्यु के 34 साल बाद भाजपा समर्थित सरकार ने भारत रत्न दिया। जबकि कांग्रेस ने आंबेडकर का अपमान किया। दर्जा राज्यमंत्री गणेश भंडारी ने कहा कि वर्ष 2015 से आंबेडकर के सम्मान में प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाने का निर्णय मोदी सरकार ने लिया। पाटी की ब्लॉक प्रशासक सुमनलता के संचालन में हुए कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत, पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय, दर्जा मंत्री श्याम पांडेय, पूर्व विधायक पूरन फर्त्याल, पूर्व जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, ...