गिरडीह, जून 20 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर के कुसमरजा अंतर्गत तिरंगा चौक पर स्थित संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना पर विधायक नागेन्द्र महतो ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि बाबा साहेब संविधान निर्माता थे, उनकी प्रतिमा का अपमान पूरे क्षेत्र का अपमान है। ऐसे कुकृत्य करनेवाले असामाजिक तत्वों को उनके किए की सजा मिलनी चाहिए। वे गुरुवार को कुसमरजा पहुंचकर संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर के क्षतिग्रस्त प्रतिमा का जायजा लेने पहुंचे हुए थे। तत्पश्चात उपस्थित जनसमूह के बीच उन्होंने उपरोक्त बातें कही। मौके पर उपस्थित एसडीपीओ धनंजय कुमार राम से उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं को अंजाम देनेवालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। कहा कि किसी भी कीमत पर ऐसे असामाजिक तत्व पुलिस की कार्रवाई से नही...