रामगढ़, दिसम्बर 6 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल, चैनपुर में संविधान जनक डॉ भीमराव अंबेडकर का परि निर्वाण दिवस अत्यंत श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाया गया। पूरे कार्यक्रम का संचालन महात्मा हंसराज हाउस के प्रभारी भूपेंद्र सहाय के नेतृत्व में सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कक्षा आठवीं के छात्र सार्थक पांडे का प्रभावशाली भाषण रहा। उन्होंने डॉ अंबेडकर जी के जीवन संघर्ष, शिक्षा के प्रति समर्पण और भारतीय संविधान निर्माण में उनके असाधारण योगदान को दृढ़ता से प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के अनेक शिक्षक उपस्थित रहे, जिनमें रीता चंदा, शकुंतला गिरी, रवि चक्रवर्ती, दीपक कुमार पाठक, सरविंद कुमार, जितेंद्र प्रसाद, अभिषेक पाठक, खुशबू रानी आदि सम्मिलित थे। सभी शिक्षकों ने डॉ अंबेडकर के आदर्शों-सम...