बोकारो, नवम्बर 9 -- चंदनकियारी विधान सभा के चास प्रखंड के हुटुपाथर टोला गिद्धटांड़ आंगनबाड़ी के समीप प्रबुद्धजनों की बैठक कवि जगन्नाथ महतो की अध्यक्षता में आयोजित की गई। किसान नेता जगन्नाथ रजवार ने कहा कि हम आजादी के 78 वें साल की दौर में गुजर रहे है। जहां देश में खेतों में काम करनेवाले किसान सड़कों पर है, देश के जवानों का वर्गीकरण किया जा रहा है। भारतीय संविधान को बदलनें की कोशिशें लगातार जारी है। जिसे बचाने के लिए स्वतंत्रता संग्राम और संविधान निर्माण में डॉ अंबेडकर के साथ डॉ.रत्नप्पा कुम्हार के महत्वपूर्ण योगदान को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लेने की जरूरत है। संविधान निर्माण में उनका अहम योगदान रहा। पद्मश्री डॉ.रत्नप्पा कुम्हार का जन्म 15 सितंबर 1909 को महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के इचलकरंजी में हुआ जबकि उनका निधन 23 दिसंबर 1998 को ...