अलीगढ़, दिसम्बर 5 -- अलीगढ़। देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ.राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर गुरूवार को जाकिर हुसैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डॉ.शहनाज़ खान सभागार में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के तत्वावधान में न्याय एवं आम नागरिक विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता गोपाल कृष्ण जोहरी ने कहा कि संविधान के अनुक्षेद 14,21,39A सभी को न्याय प्राप्त करने का सामान अधिकार देते हैं, चाहे वे अमीर हो या ग़रीब। पूर्व विधायक विवेक बंसल ने कहा कि डॉ.राजेंद्र प्रसाद विलक्षण प्रतिभा के धनि थे। भारत के संविधान निर्माण में उनका अमूल्य योगदान है। विधायक अनिल पराशर ने डॉ.राजेंद्र प्रसाद एवं डॉ.शहनाज़ खान को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि लोकतंत्र के खम्बों पर सामाजिक विकृति का भी प्रभाव पड़ रहा है, वर्तमान समय में मानव जी...