रांची, नवम्बर 26 -- रांची, विशेष संवाददाता। एसएस मेमोरियल कॉलेज में बुधवार को संविधान दिवस पर कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे संविधान की प्रस्तावना के सामूहिक वाचन के साथ हुई। प्राचार्य डॉ. बीपी वर्मा ने सभी शैक्षिक, गैर-शैक्षिक कर्मियों और छात्र-छात्राओं को भारत के संविधान के मूल पाठ का सामूहिक वाचन कराया। प्राचार्य डॉ. वर्मा ने भारतीय संविधान की विशिष्टता पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारा संविधान केवल देश के शासन का मार्गदर्शक दस्तावेज नहीं है, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक के अधिकार, कर्तव्य, समानता और न्याय के मूल्यों का आधार है। उन्होंने विद्यार्थियों को संवैधानिक मूल्यों को जीवन में उतारने, लोकतांत्रिक आदर्शों का पालन करने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में उपस्थित प्राध्यापकों ने भी संविधान की प्...