प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 26 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। संविधान दिवस पर लोक भवन लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संविधान की उद्देशिका का सामूहिक शपथ पाठ का सजीव प्रसारण बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में देखा गया। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और अधिवक्ताओं को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई। मौजूद लोगों ने देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने का संकल्प दोहराया। डीएम शिव सहाय अवस्थी ने कहा कि भारतीय संविधान केवल एक कानूनी दस्तावेज नहीं, बल्कि देश की आत्मा और लोकतंत्र का आधार है। उन्होंने संविधान में निहित न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के मूल्यों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को संवैधानिक मूल्यों के अनुरूप कार्य करना चाहिए और समाज में ...