देवघर, नवम्बर 2 -- देवघर, प्रतिनिधि। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को मोहनपुर प्रखंड के जयपुर मोड़ स्थित शशिभूषण ग्राम के ग्रामशाला भवन परिसर में मोहनपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों से आए व्यक्तियों के साथ ग्रामशाला के अध्यक्ष नंदकिशोर पंडित की अध्यक्षता में बैठक की गई। इस दौरान आगामी 26 नवंबर 2025 को संविधान दिवस समारोह मनाए जाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान संविधान दिवस समारोह मनाए जाने की रूपरेखा एवं बजट पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि के अलावे पंचायत स्तर के प्रतिनिधि, विद्यार्थी, किसान, मजदूर और मीडिया कर्मियों को आमंत्रित किया जाए। इस कमेटी की अगली समीक्षात्मक बैठक आगामी 16 नवंबर 2025 को करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सर्वप्रथम संविधान दिवस समारोह मनाए जाने...