बिजनौर, नवम्बर 26 -- नगर के इंटरमीडिएट विद्यालयों में बुधवार को छात्र-छात्राओं को संविधान दिवस के मौके पर संविधान की शपथ ग्रहण कराई गई। इस मौके पर नगर के आरएसपी इंटर कॉलेज, बिरला पब्लिक कन्या इंटर कॉलेज, मुस्लिम कुदरत इंटर कॉलेज में प्रार्थना स्थल पर छात्र-छात्राओं को अध्यापकों के द्वारा संविधान की जानकारी दी गई और शपथ ग्रहण कराई गई। इस मौके पर आरएसपी इंटर कॉलेज में रमेश सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि भारत का संविधान कितने दिन में बना, कब लागू हुआ और संविधान में मूलभूत अधिकार क्या-क्या है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं और अध्यापकों को संविधान के प्रति कृतज्ञ रहते हुए पूरी तरह सम्मान देने और अंगीकृत करने की बात कही। इस मौके पर प्रधानाचार्य मधुबाला शर्मा, मनोज कुमार दुबे, विजेंद्र सिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

हि...