सीवान, नवम्बर 25 -- बड़हरिया। प्रखंड के चौकी हसन गांव में महमद्दीन अंसारी के आवास पर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं की बैठक की गई। बैठक में विधान सभा स्तरीय समिति के साथ चुनाव और संविधान दिवस पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव हंसनाथ राम ने कहा कि बिहार विधान सभा चुनाव का रिजल्ट पारदर्शिता नहीं है। एनडीए के जीत से जनता में कही भी उत्साह नहीं दिख रहा है। कही भी जीत की चर्चा नहीं है बल्कि जनता में यही चर्चा बनी हुई है कि सभी लोग बदलाव के पक्ष में वोट किए है फिर भी कैसे सरकार बन गई है। जनता बिहार की संपूर्ण व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रही है। भाकपा माले बड़हरिया विधान सभा प्रभारी विकास यादव ने कहा कि चुनावी समीक्षा में कई तरह का सवाल सामने आ रही है बड़ी सवाल तो ये है कि एसआईआर के अकड़ा और चुनाव के अकड़ा में बड़ा अंतर एक स...